मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में मेगा रक्तदान शिविर 24 अप्रैल को

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर-30 ए चंडीगढ़ में दिनांक 24 अप्रैल बुधवार को सुबह 7 बजे से दोपहर तक किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन परमिंदर राय आई.पी.एस. भूतपूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निर्देशक पुलिस आवास निगम हरियाणा करेंगे।

Advertisements

संत निरंकारी मिशन की देशभर में सभी 3000 के लगभग शाखाएं 24 अप्रैल 2019 को मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष समागम का आयोजन करेगी। इस अवसर पर बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज तथा सैकड़ों ऐसे श्रद्धालु भक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी जिन्होंने सत्य, प्रेम, शांति तथा मानव एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

इसी दिन संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देश में विभिन्न स्थानों पर 81 रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। दिल्ली में होने वाले मुख्य शिविर का उद्घाटन स्वयं सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज करेंगे।

दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में 14, उत्तर प्रदेश में 11, पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश में 6-6, हरियाणा में 5, हिमाचल प्रदेश, बिहार व गुजरात में 4-4, उत्तराखंड, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में 3-3, जम्मू-कश्मीर एवम उड़ीसा में 2-2 तथा चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, असम, गोवा, कर्नाटका, केरल, तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश में 1-1 रक्तदान शिविर लगाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here