पीसीएमएस एसोसिएशन ने बाबा साहिब को श्रद्धासुमन भेंट किए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पीसीएमएस वैल्फेयर एसोसिएशन का एक राज्य स्तरीय समागम होशियारपुर में आयोजित हुआ। जिसमें भारत रत्न बाबा साहब डा. बी. आर अंबेडकर को सैकड़ों मैडिकल अधिकारियों डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सहायक प्रो. डा. राजकुमार इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में डा. बी.आर. अंबेडकर द्वारा अपने जीवन में किए गए संघर्षो तथा आधुनिक भारत के निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।

Advertisements

उन्होंने कहा कि समानता, उदारता व न्याय को जीवन का जरूरी हिस्सा बनाने के लिए उन्होंने आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि हमें उनके सिद्धांतों पर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि डा. अंबेडकर ने भारतीय संविधान के गठन में अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान पर डा. राजेश बग्गा सिविल सर्जन जालंधर, डा. सुनील आहिर, डा. सुरेंद्र नंगल डा. हितेश भाटिया, डा. मंजीत सिंह हलवारा, डा जसवीर सिंह, डा. राजेश बद्धन तथा एडवोकेट रंजीत कुमार ने भी समागम को संबोधित किया।

उन्होंने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने को कहा। अंत में डा.बलदेव सिंह ने मुख्य वक्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. सुरेंद्र कुमार, डा. हरजीत सिंह, डा.सतविंदर सिंह, डा. राकेश कुमार, डा.तरसेम भारती, डा. जगदीश चंद्र, डा. गुरुदयाल सिंह, डा. विनोद पाल, डा. वीरेंद्र सिंह, डा.एस.पी. सिंह, डा. राजकुमार, डा. कुलदीप सिंह, जगतार सिंह, डा. सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here