नई पैंशन नीति जबरदस्ती थोपने से कर्मचारियों में आक्रोश की लहर: मुलाजिम

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क में आयोजित बैठक दौरान विभिन्न विभागों के नई पैंशन नीति पीडि़त मुलाजि़मों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने संबोधन में कहा कि राज्य के अंदर डेढ़ लाख़ मुलाजि़म जिन पर सरकारों की ओर से पैंशन नीती जबरदस्ती थोपी गई है उनमे सरकार के प्रति भारी गुस्सा है।

Advertisements

कहा, वो ही नेता वोट मांगे जो पुरानी पैंशन लागू करवा सके

सभी मुलाजि़मों ने एकजुट होते हुए कहा कि वे सभी उसी पार्टी को वोट देंगे जो उन के लिए पुरानी पैंशन नीति को दोबारा लागू करवाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरानी पैंशन बहाल संघर्ष कमेटी के राज्य कनवीनर जसवीर तलवाड़ा की ओर से शुरू की गई पोस्टर मुहिम सराहनीय क़दम है जिसका समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुहीम को जल्द ही टांडा में भी शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संसद सदस्यों व विधानसभा सदस्यों को भारी भरकम पैंशन देना व मुलाजि़मों से उनका पैंशन का हक़ छीनना अति निंदनीय है। इस दौरान बलदेव सिंह, राकेश रोशन, मंजीत सिंह, अमर सिंह, हरचरण सिंह, सरबजोत, हरचरण सिंह, बलजीत सिंह, वरिंदर सिंह, संजय कुमार, हरिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, सुखनंदन कौर, रीतू बाला इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here