सेना की भर्ती में फर्जीवाड़ा, आधुनिक तकनीक की मदद से परीक्षा देते 15-20 युवक पकड़े, जांच जारी

होशियारपुर/दसूहा (द स्टैलर न्यूज़)। उच्ची आर्मी कैंप में चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों ने कर्नल सुरिंदर सिंह की अगुवाई में फर्जी परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इससे पहले भी कर्नल सुरिंदर सिंह की योग्य अगुवाई में फर्जीवाड़ा करते हुए करीब 15-20 युवाओं को पकड़ा गया था। जानकारी अनुसार उच्ची बस्सी में भर्ती प्रक्रिया दौरान परीक्षा चल रही थी कि इस दौरान कर्नल सुरिंदर सिंह एवं एडमिन कर्नल विशाल नाथे की सख्त निगरानी में परीक्षा दे रहे युवाओं में से कुछेक को आधुनिक तकनीक व्लू-टूथ के माध्यम से परीक्षा देते हुए पाया गया।

Advertisements

इस पर उन्होंने तुरंत इसका कड़ा संज्ञान लिया और इसमें कौन-कौन और शामिल है संबंधी जांच के लिए परीक्षा को रोक दिया। जानकारी अनुसार करीब 3 हजार प्रतिभागी परीक्षा देने पहुंचे थे और परीक्षा सायं 6 से 8 बजे तक होनी थी। मगर परीक्षा के दौरान व्लू-टूथ से परीक्षा देते हुए युवाओं को पकड़ा गया और इस उपरांत जांच में करीब 15-20 युवाओं को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई। खबर लिखे जाने तक इस संबंधी जांच जारी थी और इस मामले में कितने युवाओं को पकड़ा गया है के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया था। बताया जा रहा है कि अब यह परीक्षा 17 मई को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here