विम्लाम्बा शक्ति संस्थान में मां विम्लाम्बा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई, शंक्राचार्य जी ने प्रदान किया आशीर्वाद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विम्लाम्बा शक्ति संस्थान हरदोखानपुर टांडा रोड, होशियारपुर में माँ विमलाम्बा जी का प्राणपतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे आज 15 मई को मां विम्लाम्बा की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा की गई। सारी विधि एवं पूजा अर्चना पुरी पीठाधीश्वर से आए आचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ परम पूजनीय जगद्गुरु शंकराचार्य पूरी पीठाधीश्वर श्री गुरूदेव महाभाग स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज जी के पावन सानिध्य में सम्पन करवाई। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पावन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली और मां विम्लाम्बा जी की मूर्ति के दर्शन किए।

Advertisements

इस मौके पर प्रवचन करते हुए परम पूजनीय जगद्गुरु शंकराचार्य पूरी पीठाधीश्वर श्री गुरूदेव महाभाग स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज जी ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का महत्व और प्रभु भक्ति का ज्ञान श्रवण करवाया। इस दौरान एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जब शिक्षा पद्धिति शिक्षा न रह कर व्यवसाय बन गई है, व्यापार व्यापार न रहकर मात्र मुनाफा कमाने का साधन रह गया है, राजनीति राजनीति न रह कर स्वार्थ सिद्धी का साधन बन चुकी है तथा इस प्रकार हर व्यवसाय व क्षेत्र का व्यापारीकरण बढ़ रहा है तो धर्म क्षेत्र भी इससे अछूता कैसे रह सकता है।

आज कई लोग धर्ण क्षेत्र का पूर्ण रुप से व्यापारीकरण करने पर तुले हुए हैं और इस कारण लोग धर्म नहीं बल्कि अधर्म के मार्ग पर चलते हुए अपने संस्कारों और सनातन धर्म व जिस भी धर्म को वे मानते हों उससे दूर होते जा रहे हैं। स्वामी जी ने सभी को मां विम्लाम्बा जी की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा होने की बधाई दी और सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए दिन में हर समय प्रभु को याद रखने एवं नाम सिमरन करने की प्रेरणा प्रदान की।

इस मौके पर रमेश भारद्वाज, जे.के.पासी, संदीप शर्मा, तिलकराज चोहान, निपुण शर्मा, डा. संध्या प्रकाश, हरीश खोसला, भारत भूषण वर्मा, यादविंदर शर्मा, संदीप नागौरी, बिन्दुसार शुक्ला, सतीश खन्ना, सुभाष कालिया, अश्वनी गुप्ता, बलदेव गोड़, अजय कुमार, मदन मोहन शर्मा, संध्या पस्सी, सीमा शर्मा, अमिताब शर्मा, मनु शर्मा, सीमा शर्मा, झमन शास्त्री जी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here