पानी का दुरूपयोग करने वाले सावधान, निगम टीम रोजाना करेगी चैकिंग: संदीप तिवाड़ी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अगर आप पानी का दुरूपयोग करना कोई शेखी या अपना शौंक समझते हैं तो सावधान हो जाएं कहीं आपको यह शौंक महंगा न पड़ जाए। क्योंकि, नगर निगम द्वारा पानी का दुरूपयोग करने के लिए गठित टीम रोजाना शहर भर में चौकिंग कर आप जैसे लापरवाहों को सबक सीखाने के लिए कमर कस चुकी है। टीम द्वारा चौकिंग दौरान अगर पानी का दुरूपयोग करते हुए कोई पकड़ा गया तो जहां उसका पाईप व अन्य सामान जब्त होगा वहीं जुर्माना भी किया जाएगा। इसलिए बेहतर यह होगा की पानी का दुरूपयोग करने वाले पर्यावरण व मानवता की भलाई के लिए पानी का सदउपयोग करने की आदत डालें व दूसरों को भी इस बारे में समझाते हुए किसी भी तरह की परेशानी से बचें।

Advertisements

नगर निगम द्वारा गठित की गई टीम संबंधी जानकारी देते हुए नगर निगम सहायक कमिश्रर संदीप तिवाड़ी ने बताया कि शहर निवासियों को इस भीषण गर्मी के मौसम में पानी का दुरूपयोग न करने तथा पानी का इस्तेमाल सही ढंग से करने की अपील की ताकि आम लोगों को निर्विघन पानी की सप्लाई जारी रखी जा सके। श्री तिवाड़ी ने कहा कि देखा गया है कि लोगों द्वारा अपनी गाडिय़ां फर्श , खड़े पानी की पाइपों की सहायता से धोए जाते हैं तथा नल भी खुले छोड़े जाते हैं। जिससे पीने वाला पानी व्यर्थ होता है। उन्होंने कहा की इसका दुरूपयोग रोकने के लिए विशेष चैकिंग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here