धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा व सामाजिक शिष्टाचार का होता है प्रसार: डा. रमन घई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी की ओर से शिव मंदिर बंसी नगर में वार्षिक बाबा बालक नाथ जी व मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इलाके के कुशल मंगल के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा व सामाजिक शिष्टाचार का प्रसार होता है तथा हम सभी को ऐसे धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बनकर इनका आयोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युग में धर्म के साथ जुडक़र ही समाजिक भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन के लिए समूह सोसायटी व इलाका निवासियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पंडित वकील तिवाड़ी ने हवन यज्ञ कर पूर्ण आहूति डलवाई। इस अवसर पर राज कुमार, जगदीश मिन्हास, कर्म चंद शर्मा, हरीश बेदी, मोहित संधू, लक्की ढींगरा, राजू, प्रभा देवी, सरोज, रेणू, अशोक कुमार, प्रवेश कुमार, मोहित तिवाड़ी, मोहन शर्मा, वनीत पटियाल, परमजीत राणा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here