निरंकारी मिशन कर रहा मनुष्य को मनुष्य से जोडऩे का कार्य: मनोहर लाल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की आपार कृपा व आदेशों से संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन अस्लामाबाद होशियारपुर में 14वां रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 620 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया, जिसमें होशियारपुर, शामचौरासी, हरियाना, बुल्लोवाल, माहिलपुर, गढ़शंकर के श्रद्धालुओं शामिल थे जबकि रजिट्रेशन 710 श्रद्धालुओं द्वारा करवाई गई थी। रक्तदान शिविर के रक्तदानियों की संख्या में इस बार बढ़ौतरी हुई है। इस रक्तदान शिविर के दौरान सिविल अस्पताल मुकेरियां, सिविल अस्पताल दसूहा, सिविल अस्पताल होशियारपुर, सिविल अस्पताल गढ़शंकर, भाई घन्हैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने 1986 में खुद रक्तदान कर मानव कल्याणकारी कार्य की शुरूआत की थी।

Advertisements

-14 वें रक्तदान शिविर में 209 महिलाओं सहित 620 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

पठानकोट जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में अपने सतगुुरु के आदेश की पालना को लेकर श्रद्धालुआें में जोश देखते ही बनता था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन पूरी मानवता को एक प्रभु पिता की पहचान करवा कर आत्मा को मोक्ष का मार्ग दिखाता है। इंसान को इंसान से प्यार करने की कला सिखाता है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह महाराज जी के मानवता को समर्पित संदेश कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि इंसानी नाडिय़ों में बहना चाहिए को लेकर आगे चल रही है। निरंकारी मिशन ब्रह्मज्ञान देकर इंसान को इंसान से जोडऩे का कार्य कर रहा है।

इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक महात्मा सरूप सिंह ने बताया कि 1986 से चलाई गई इस मुहिम में आज तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर दिया है।इस दौरान मुखी बहन सुभदरा देवी, संचालक महात्मा बाल किशन, शिक्षक देविंदर वोहरा बोबी तथा निर्मल दास ने बताया कि आज तक लगाए गए 14 रक्तदान शिविरों में 7022 श्रद्धालु रक्तदान कर चुके है, जोकि सतगुुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से ही संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि सेवादल के भाइयों व बहनों ने इस रक्तदान कैंप में भरपूर सेवा की है तथा इसमें संगत का भी बहुत योगदान रहा।

इस रक्तदान शिविर में कैबनिट मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा, पूर्व कैबनिट मंत्री तीक्षण सूद, भाई घन्हैया चैरीटेबल ब्लड बैंक कमेटी के सदस्यों, पार्षद मोहन लाल पहलवान, ब्रह्मशंकर जिम्पा, बिंदू प्रधान, होशियारपुर ब्लड एसोसिएशन के सदस्यों ने पहुंच कर रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया। अंत में माता सुभद्रा देवी ने आई हुई संगत का स्वागत किया वहीं रक्तदानियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जी.एल. सरोआ, अनिल सैनी, सुनील कुमार, अमृत मोहन, अमित धवन, कैप्टन हरी राम, बख्शी, सुखदेव राज, पी.डी.भाटिया, शिव नारांग, लक्की नारंग, अजीत सिंह, हरभजन सिंह, पिंका भारद्वाज, गुणवंत कपूर, बहन सुशील, बहन सिमरत, पंकज कुमार, सुरजीत कुमार विपन, टिंकू, शिवराज बग्गा, मीडिया सहायक संदीप उत्तम, गगनदीप सिंह, अमरजीत सिंह खाक, मीडिया सहायक मनप्रीत सिंह आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here