कीर्ति नगर में चोरों का आतंक, डर के साये में जी रहे लोगों को दिलाई जाए मुक्ति: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह से मोहल्ला कीर्ती नगर में बिन नागा दिन दिहाड़े किसी न किसी के घर को चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। जिससे लोगों का घर से बाहर दूभर बना हुआ है। चोरी की बढ़ती वारदातों से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार चोरों द्वारा किसी न किसी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिस कारण घर से निकला तो दूर रात भी जाग कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Advertisements

लोगों ने पुलिस के प्रति रोष व्यक्त करते हुए की नारेबाजी, मोहल्ले में गश्त तेज करने व चोरों को पकडऩे की लगाई गुहार

इस संबंध में आज 27 मई को शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान कुलदीप धामी ने मोहल्ला निवासियों को साथ लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग की कि कीर्ति नगर व इसके साथ लगते मोहल्लों में गश्त बढ़ा कर चोरों पर नकेल कसने हेतु कड़ी कार्रवाई को अमल में लाना चाहिए। इस दौरान रोष स्वरुप लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर कुलदीप धामी ने कहा कि मोहल्ला कीर्ती नगर में चोरों का आतंक शिखर पर है और लोगों को चोरी के साथ-साथ जान-माल दोनों का खतरा बना हुआ है। अब गर्मियों की छुट्टियां शुरु होने वाली हैं तथा ऐसे में लोग बच्चों के साथ घूमने-फिरने व अपने रिश्तेदारों आदि के जाते हैं ताकि बच्चे व उनके अभिभावक कुछ फ्रैश हो सकें। परन्तु ऐसे हालातों में उनके समक्ष कई प्रकार की समस्याएं पेश आ रही हैं तथा वे कहीं जाने से गुरेज करने की सोच रहे हैं। श्री धामी ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि मोहल्ले में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और विशेष पुलिस पार्टियों का गठन करके मोहल्लों में गश्त तेज की जाए व चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाए। इस अवसर पर जसवंत जस्सी, अजीत राज, गौरी शंकर, रणजीत सिंह, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह, अमरीक सिंह, अमरेश कुमार, कुलविंदर कौर, गीता कुमारी, संतोष कुमारी, शिवदीप सन्नी, अनीता रानी, रमा रानी, प्रियंका कौशल, मनप्रीत सिंह, सचिन कुमार, डा. जसवीर सिंह, गुरिंदर हनी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here