तलवाड़ा में बस व ट्रक में भीषण टक्कर, 15 घायल, 4 गंभीर

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। आज दोपहर तलवाड़ा के सेक्टर -3 के बस स्टॉप के निकट एक बस व ट्रक की सीधी टक्कर होने से 15 लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार डब्बबाली बस सर्विस की बस नम्बर पी.बी 03-ए.एक्स. 8573 मुकेरियां की तरफ से आ रही थी। जैसे ही बस सेक्टर -3 के बस स्टॉप के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक नंबर पी.बी. 07-बी क्यू-9051 से सीधी टक्कर हो गई। जिस कारण बस सवार में 11 सवारियां जख्मी हो गई। जबकि ट्रक में सवार 4 लोग भी जख्मी हो गए है। घायलों में ट्रक तथा बस के ड्राईवर शामिल है। हादसा इतना भीषण था कि बस ड्राईवर सरवन सिंह इतनी बुरी तरह फंस गया था।

Advertisements

उसे एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह मांगट तथा पुलिस पार्टी तथा स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद बस से बाहर निकाला तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार, सरवन सिंह, परवेश, रंजीत कौर गंभीर जख्मी होने के कारण उन्हें बाहर रैफर कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य घायलों में शशि बाला, ट्रक ड्राईवर कस्तूरी लाल, अनिल मंडल, पूजा गौतम, नेहारका, राजेश कुमार, अजय कुमार, वीना कुमारी, सुनील कुमार, अनिरुद्ध, पुष्पा देवी, सुधा रानी है। जख्मियों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी मदद कर शहर की समाज सेवी संस्था स्वामी विवेकानंद क्लब के लोगों ने सराहनीये कार्य किया।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब एक टिपर पीबी 07-आर 0388 जिस पर एसएसी लिखा हुआ है सडक के किनारे गलत दिशा में खड़ा था। ट्रक ने जैसे ही इस खड़े टिपर को क्रास किया आगे से बस आ गई, जिस कारण यह भीषण हादसा पेश आ गया। तलवाड़ा पुलिस के एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह ने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाकर क़ानून के मुताविक कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here