दी होशियारपुर केंद्रीय बैंक ने गांव अहिराणा कलां में लगाया वित्तीय साक्षरता कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। दी होशियारपुर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड ब्रांच डविडा अहिराणा द्वारा मैनेजिंग डायरैक्टर अमनदीप सिंह बराड़ व जिला मैनेजर राजीव शर्मा, डी.डी.एम. नाबार्ड जसपिंदर सिंह विंदरा के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए ब्रांच मैनेजर रविंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में वित्तीय साक्षरता कैंप गांव अहिराणा कलां में होशियारपुर में लगाया। जिसमें ब्रांच मैनेजर रविंदर सिंह बाजवा ने किसानों व आम लोगों को रोजगार शुरू करनेके लिए अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि वह ई रिकशा, सहकारी ग्रीन एग्रो प्लांट, सोलर प्लांट, सैलप हैल्प ग्रुप अनुसार कर्जा लेकर इन स्कीमों का लाभ उठा सकते है। इस मौके पर सचिव दविंदर सिंह, सलिंदर कुमार, प्रधान जसवीर सिंह, सर्बजीत राम, रविंदर सिंह, विशाल संधू, रछपाल राम, चमनदीप, मोहन लाल, सरपंच मेजर सिंह, महिंदरपाल, मनदीप सिंह, अमनदीप, इंद्रजीत सिंह, पन्ना लाल, प्रेम चंद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here