पतंजलि योग समिति हरियाना में 27 जून से लगाएगी योग शिविर

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। पतंजलि योग समिति हरियाना के कार्यकर्ताओं की बैठक मास्टर महिंदर पाल योग शिक्षक की अध्यक्षता में खालसा स्कूल हरियाना के प्रांगण में हुई। इस बैठक में श्री जगदीश कुमार योग शिक्षक तथा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति हरियाना ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से 27 जून से 30 जून 2019 तक योग और प्राणायाम का विशेष शिविर लगाने का फैसला किया गया। प्रबंधकों ने बताया कि योग का समय रोजाना सुबह 5 से 6:30 बजे तक किया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने सभी इलाका निवासियों से अपील की कि इस शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण समय में प्रत्येक व्यकित के लिए योग करना अनिवार्य है। इससे शूगर, ब्लड प्रैशर, हाईपर टैंशन जैसी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिविर में हिस्सा लेने वाले लोग अपने साथ मैट आदि आवश्य लेकर आएं। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, मास्टर बलदेव राज, जीवन बाला, सरिता, जसविंदर, शर्मीला, संदीप व प्रीती आदि शानिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here