धन्वंतरि वैद्य मंडल ने गांव पट्टी में लगाया मुफ्त आयुर्वेदिक शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। मेला दरगाह बाबा शाह मस्ता दी गांव पट्टी में धन्वंतरि वैद्य मंडल होशियारपुर की तरफ से प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की देख रेख में मुफ्त आयुर्वेदिक मैडिकल कैम्प लगया गया। जिस का उद्घाटन दरगाह के मुख्य सेवादार बाबा सुखा संघा जी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धन्वंतरि वैद्य मंडल पिछले लंबे समय से निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस मरीज को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलता है उस को जो मानसिक संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इसके लिए वैद्य सुमन कुमार सूद तथा उनकी टीम बधाई की पात्र है।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर आकर चिकित्सा शिविर लगाने से लोगों की शुभकामनायों के साथ-साथ हमें परमात्मा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आयुर्वेद के प्रसार के साथ यथासंभव लोगों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का कोई साइड इफैक्ट नहीं होता। इसका इलाज भी पक्का होता है इस शिविर में 800 के करीब मरीजों की जांच करके उन्हें दवाइयां दी गई। चिकित्सा शिविर में पंजाब वर से आये वैद्यो ने सेवा की।

जिसमें चन्दर शेखर, दीपक, हरजीत कुमार, रविन्दर कुमार, बलजीत, बाबा नारंजन दास जी, चारू वालिया, मनप्रीत कौर, इंदरजीत कौर, मनजीत कौर, राजे बद्धन, अजय बधन, हरविन्दर कुमार, धरमिंदर कुमार, लुकेश शर्मा, गुरदीप राम, शमशेर सिंह, गुरदीप सिंह, चमन लाल, दिलप्रीत, कमलजीत कौर, हरविन्दर सिंह, हरजिंदर सिंह विर्क, साहिल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here