राज्य कराटे प्रतियोगिता में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले कराटेकाज को डा. अनूप ने किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जगमोहनस इंस्टीट्यूट आफ ट्रेडीशनल कराटे (जे आई टी के) की होशियारपुर शाखा द्वारा तकनीकी निदेशक सेंसाई रंगीला राम धतवालिया, डिप्टी कमांडेंट (रिटायर्ड) भारत तिब्बत सीमा पुलिस के निर्देश अनुसार चीफ कराटे कोच सेंसाई जगमोहन विज , फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट (यूएसए) द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में उत्तीर्ण कराटेकाज  को  सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विख्यात सर्जन और डीएवी कॉलेज प्रबंधकीय समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि इस सम्मान समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर आशीष सरीन व सीनियर काउंसलर मोहन लाल पहलवान, युवा भाजपा नेता गौरव अहलूवालिया गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मिलित हुए।

Advertisements

– बैल्ट ग्रेडिंग टेस्ट पास करने वाले कराटेका को दिए गए प्रमाणपत्र वितरित 

इंस्टीट्यूट की संयोजक नीती विज के अनुसार इस बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में दीपिका जोशी ,सुहानी विज,  किरणवीर कौर,  लग्न प्रीत कौर , तनिष्क सेगल, दिव्यांशी जोशी, रिया सिंह और रोनित डींग  के साथ अशीष ठाकुर में ग्रीन बेल्ट की परीक्षा पास करने का गौरव प्राप्त किया । जबकि येलो बेल्ट का टेस्ट पास करने वालों ने तनिष्का, दिव्यांश गर्ग, तंशू सैनी, आरुष शर्मा, कुणाल सैनी, दीपांजना मिश्रा, रितिका सैनी, रोहित कुमार, अजय सिंह, इशांत शर्मा, दिलशान सदाल, यतिन सैनी, आदित्य बख्शी, हिमानिश बांगा और मुस्कान शामिल हैं।

 इस अवसर पर मलेशिया में संपन्न हुई एशियाई कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली टीम जे आई टी के की कराटेका और एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स विंग की छात्रा बॉबी शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । प्रत्येक वर्ष की तरह मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई जगमोहन विज ने पंजाब राज्य कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले कराटे खिलाड़ियों को जे आई टी के के की ओर से पारस कुमार, दीपिका जोशी, रिधी थिंड, प्रणव अग्रवाल , आरती कुमारी और बॉबी शर्मा को कराटे यूनिफॉर्म देकर सम्मानित किया । कराटे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अनूप कुमार ने उन्हें खेलों के साथ साथ पढ़ाई में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर प्रोफसर आर एन भल्ला, सुभाष गांधी और  प्रिंसिपल मोनिका सूद विशेष रूप से उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here