बेरोजगार नौजवानों को रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण देकर उत्साहित करें बैंक: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बैंक बेरोजगार नौजवानों को रोजगार स्थापित करने के लिए उत्साहित करें व नौजवानों को स्व रोजगार स्थापित करने के लिए आसानी से ऋण मुहैया करवाएं ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। यह विचार जिलाधीश ईशा कालिया ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत बैंकों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिलाधीश(विकास) अमृत सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisements

जिलाधीश ने इस दौरान समूह विभागों के अधिकारियों व बैंक अधिकारियों से स्व रोजगार योजनाओं संबंधी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के माध्यम से बेरोजगार नौजवानों को बहुत सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसके अंतर्गत ब्यूरो में नि:शुल्क इंटरनैट की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ओर से इस ब्यूरो में बैठकर अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कैरियर काउंसलिंग शाखा द्वारा जहां प्लेसमेंट व रोजगार मेले आयोजित कर बच्चों को रोजगार के मौके प्रदान किए जा रहे हैं वहीं विदेशी रोजगार व पढ़ाई संबंधी जानकारी भी दी जा रही है।

जिलाधीश ईशा कालिया ने सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में आम जनता को गांव-गांव जाकर जानकारी मुहैया करवाएं ताकि बेरोजगार युवक इस ब्यूरो से अधिक से अधिक फायदा ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सितंबर-2019 के दौरान लगने वाले मैगा रोजगार मेले संबंधी गांवों में बढ़ चढ़ कर प्रचार करें ताकि बेरोजगार नौजवान इन मेलों में शामिल हो कर अधिक से अधिक लाभ ले सकें।

अतिरिक्त जिलाधीस (विकास) अमृत सिंह ने बताया कि स्व रोजगार योजनाओं के अंतर्गत बेरोजगारों को अधिक से अधिक ऋण मुहैया करवाने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर रोजगार मेले जल्द ही आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे अपने स्तर पर नौजवानों को रोजगार प्राप्ति के लिए जागरु क करें। इस मौके पर जिला रोजगार सृजन व ट्रेनिंग अधिकारी गुरमेल सिंह, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, प्लेसमेंट अधिकारी पैरी सैनी, लीड बैंक मैनेजर आर. के चोपड़ा, फंक्शनल मैनेजर अरुण कुमार, डायरेक्टर आर.एस.टी.आई. के.जी. शर्मा, जिला मैनेजर एस.सी कार्पोरेशन सुरिंदर कौर, फील्ड अधिकारी बैकफिंको राज कुमार, सहायक डायरेक्टर मछली पालन मंजीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन डा. हरजीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास दविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, संदीप सिंह, अंलकार शर्मा, गिरधारी लाल, गीतू ठाकुर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here