धारा 370 हटाए जाने की खुशी में विजय मंत्र व हनुमान चालीसा का किया पाठ

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। भारतीय इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने वाले दिन को यादगार बनाने के लिए उड़मुड़ की धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं की ओर से ठाकुर द्वारा मंदिर उड़मुड़ में हनुमान चालीसा व विजय मंत्र पाठ का जाप किया गया। इस दौरान समूह धार्मिक संस्थाओं व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 व 35-ए को हटाए जाने का स्वागत किया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भारत के अभिन्न अंग कश्मीर से 370 व 35-ए को हटा कर कश्मीर को पूर्ण आज़ादी देकर भारत देश के तिरंगे झंडे का मान बढ़ाया है। अब भारतियों को अपने ही देश के हिस्से कश्मीर में अपने धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए किसी प्रकार का कोई परमिट नहीं लेना पडेगा। इस दौरान संस्थाओं द्वारा इस ख़ुशी में लड्डू भी बांटे गए।

इस मौके संदीप भागीयां, अमरदीप जोली, राजन सोंधी, सुरिंदर जाजा, मोहित शर्मा, राजेश बिट्टू, प्रिंस जोली, राजीव खन्ना, मन्ना मेहरा, अरुण मेहरा, राजविंदरपाल, पंडित मिथलेश, सुनील जाजा, धीरज पूरी, सतीश वैद, दीपक सेठी, जतिंदर टिंकू, रिंकू हांडा, तरुण जाजा, रोहित आनंद, रूबल व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here