भाजपा कार्यालय में तीक्ष्ण सूद ने सुनी लोगों की शिकायतें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय होशियारपुर में जनता दरबार लगाकर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने लोगों की शिकायतें सुनी। उनके साथ मेयर शिव सूद भी मौजूद थे। एक स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने रोड कटिंग के लिए नेशनल हाईवे से बकायदा मंजूरी 31 जुलाई 2018 को मांगी थी और 6 माह बाद विभाग के कहने पर प्रोसेसिंग फीस भी जमा करके रिवाइज्ड मंजूरी के लिए आवेदन भी किया था। कई पत्र लिखने के बाद भी मंजूरी न मिलने पर रोड कटिंग की मांग पर उन्हें एक अवैध नोटिस भेजा गया तथा उस नोटिस का जवाब देने गए। क्लर्क से मनमर्जी के मुताबिक अधिकारियों ने बयान लिखा कर कार्रवाई की धमकी दी। एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी दुकान पिछले कई सालों से बंद है परंतु उसे कारपोरेशन ने हाउस टैक्स का नोटिस भेज दिया गया है। शालीमार से आए शिष्टमंडल ने शिकायत की कि उनका सीवरेज रुका हुआ है।

Advertisements

लंबे समय से मुहल्ला कमेटी के सफाई सेवकों के वेतन की अदायगी नहीं हुई। मुहल्ले में भांग-बूटी उगी हुई है। गांव सलेरन से आए व्यक्तियों ने बताया कि उसकी भैंसें चार-पांच माह पहले चोरी की गई थी। चोरों की निशानदेही करवा देने के बावजूद भी थाना सदर की पुलिस मामले को लटका रही है। अत: उन्हें न्याय दिलवाया जाए। श्री सूद व मेयर शिव सूद ने मौके पर अधिकारियों को टेलीफोन करके शिकायतों को दूर करने के लिए कहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय पठानिया, विनोद शर्मा, निपुण शर्मा, सुरेश पाटिया, कृष्ण अरोड़ा, संजीव दुआ, मनोज माटा, लक्की ठाकुर, अंतिम आंगरा, अमरजीत सिंह लाड्डी, जसवीर सिंह, शिव कुमार काकू, यशपाल शर्मा, देसराज कालिया आदि भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here