गौतम नगर डेवेल्पमैंट सोसायटी ने कैबिनेट मंत्री अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में होशियारपुर जिले को विकास के रास्तों पर अग्रसर किया जा रहा है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बच्चों, युवाओं को नई दिशा प्रदान करने के लिए उनके रास्ते चमकाए जा रहे हैं तथा समाज को शिक्षित, तंदरुस्त तथा सेहतमंद बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।

Advertisements

उक्त विचार होशियारपुर के वार्ड न. 4 मोहल्ला गौतम नगर की डेवेल्पमैंट सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा से उनके कार्यालय में भेंट करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान शिष्टमंडल ने अरोड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जब से राज्य में कैप्टन सरकार आई है होशियारपुर फिर से विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। शहर के विभिन्न पार्कों में लगाए जा रहे जिम से शहर वासियों को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने मांग की कि गौतम नगर में भी ओपन जिम की स्थापना करवाई जाए ताकि वार्ड वासी भी अपनी सेहत को तंदरुस्त रख सकें।

सुंदर शाम अरोड़ा ने आए हुए शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी मांग पर विचार करके वार्ड में जिम की स्थापना करवा दी जाएगी। इस शिष्टमंडल में शहरी कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मरवाहा, गुलशन राए जिला कांग्रेस महासचिव, अशोक शर्मा अध्यक्ष गौतम नगर डेवेल्पमैंट सोसायटी, अजय शर्मा, के.सी. शर्मा, सत्यपाल बग्गा, शुभम मरवाहा, गुरमेल चंद, के.के. शर्मा, चेतन अरोड़ा, राम मूर्ती, अमित शर्मा, संजय गुप्ता, शाम सुंदर मलिक, हरदियाल सिंह भनोट, कुलदेव सिंह ठाकुर, अनिल परूथी करतार सिंह, राजन, विकास शर्मा, हंस राज आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here