सिल्वर ऑक स्कूल के छात्रों ने वेटलिफ्टिंग मुकाबले में किया शानदार प्रदर्शन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत लाजवंती स्टेडियम होशियारपुर में करवाए गए जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग मुकाबलों में स्थानीय सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा के विद्यार्थियों ने बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए 10 मैडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर ने बताया कि संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देश पर जिला स्तरीय मुकाबलों में भाग लेते हुए स्कूल के खिलाडिय़ों खुशप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, हरप्रीत सिंह व रमनदीप सिंह ने सोने के, पवनदीप सिंह, संदीप सिंह, जश्नप्रीत सिंह, हरमनदीप सिंह व सुखप्रीत सिंह ने चांदी के और करमनप्रीत सिंह ने कांसे का तमगा जीता।

Advertisements

प्रिंसिपल राकेश शर्मा, प्रशासिका मनीषा संगर, मैनेजर कर्मजीत सिंह व तरण सैनी ने खेल विंग इंचार्ज संजीव कुमार व गुरदयाल सिंह के साथ-साथ स्टाफ व विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस दौरान अमरजीत कौर, बिक्रमजीत सिंह, जग बंधन सिंह, तरुण जोत कौर, राजवीर कौर, राजविंदर कौर, मनदीप कौर आदि के अलावा पूरा स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here