लायंस क्लब विश्वास ने बाढ़ पीढि़तों की मदद हेतु प्रदान की राहत सामग्री

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। लायन क्लब होशियारपुर विश्वास द्धारा बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए राहत सामग्री प्रदान करने हेतु प्रधान लायन हरजीत सिंह भाटिया व लेडी लायन नीतू भाटिया ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर लायन विजय अरोड़ा, लायन अमरपाल काका, लायन कुमार गौरव, लायन रोहित अग्रवाल, लायन विनोद राय, लायन रोहित बरकी, लायन एस.एम. सिद्धू व उनके सहयोगी साथियों द्वारा एकत्र किया गया।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान हरजीत सिंह ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाना ही सबसे उचित समाज सेवा का कार्य है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा बाढ़ पीढि़तों की सहायता के लिए निकालना चाहिए ताकि बेघर हो चुके लोगों को खाद्य सामग्री तथा दिनचर्या में प्रयोग में लाने वाली सामग्री प्रदान की जा सके।

इस मौके पर टीनी टोट्स स्कूल के प्रिंसिपल देशबीर शर्मा व स्कूल के बच्चों द्वारा, बी.आर.सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल रजनी तथा स्कूल के बच्चों द्वारा, आइडियल इंडिया कंप्यूटर सैंटर के प्रबंधक तथा वहां के बच्चों द्वारा, मल्होत्रा इलैक्ट्रोनिक्स पैनासोनिक राजीव मल्होत्रा, डा. सुमित कैंथ व डा. अमृत इंद्रपाल कौर आई.वी.वाई. अस्पताल, डा. गुरमीत सिंह, एस.डी.एम. कार्यालय से अधिकारी गुरमेल कौर, रविंदर कुमार बग्गा, संजीव बेहल वकीलां बजार, राखी, रिंकी, अनिल कुमार, रूपिंदर कौर, अली व दीपा द्वारा बाढ़ पीढि़तों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर प्रधान लायन क्लब विश्वास होशियारपुर के समस्त सदस्यों ने क्लब की तरफ से अपने सभी सहयोगी साथियों का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here