सेठ नवदीप से अभद्र व्यवहार करने वाले डी.एस.पी. को सस्पैंड किया जाए: संदीप सैनी

Sandeep

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जाग्रति मंच के संस्थापक संदीप सैनी ने डी.एस.पी. गुरशेर सिंह संधू द्वारा सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए पुलिस विभाग को चाहिए कि वे डी.एस.पी. को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड करे या उनका तबादला किया जाए। सेठ नवदीप शहर के प्रमुख समाज सेवकों एवं प्रमुख शख्शियतों में शुमार हैं और बेहद मिलनसार एवं मेहनती व धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति हैं।

Advertisements

ऐसी शख्शियत के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। संदीप सैनी ने कहा कि डी.एस.पी. को अपनी गलती का एहसास करते हुए सेठ नवदीप से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए तथा विभाग को इसका संज्ञान लेते हुए बिना प्रभाव उन्हें सस्पैंड करना चाहिए या तबादला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूं तो कहने को पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है, मगर यह कैसी सेवा है कि फरियादी की बात सुनने की बजाए उसके साथ गलत व्यवहार किया जाए। ऐसे में जनता का पुलिस से विश्वास उठना स्वभाविक बात है। उन्होंने डी.एस.पी. द्वारा किए व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से अपील की कि ऐसे अधिकारी को जनता के साथ डीलिंग वाली जिम्मेदारी न सौंपी जाए व दफ्तरी काम ही लिया जाए ताकि इनके कारण विभाग का नाम खराब न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here