मैरीलैंड स्कूल में बडी प्रोग्राम के तहत मनाया गया हिन्दी दिवस

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मैरीलैंड इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल आलमपुर में बडी प्रोग्राम के तहत हिंदी दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल शविंदर कौर व् स्कूल प्रबंधक कमल घोतड़ा के नेतृत्व में आयोजित समागम मौके विभिन्न क्लासों के विद्यार्थीओं के हिंदी में स्लोगन राइटिंग तथा चार्ट बनाने के मुकाबले करवाए गए। इस दौरान आयोजित मुकाबलों में सातवीं क्लास के विद्यार्थियों की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, दसवीं क्लास की टीम दूसरे स्थान पर व आठवीं क्लास की टीम तीसरे स्थान पर रही।

Advertisements

इस दौरान प्रिंसिपल शविंदर कौर ने विद्यार्थियोंं को राष्ट्रीय भाषा हिंदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके नविता सचदेवा, कुलवंत कौर, हरदीप कौर, अजवीर, प्रदीप कौर, कोमल शर्मा, मोनिका रत्न, ज्योती चौहान, नवनीत कौर, प्रीती, चांदनी, मोनिका, दलजीत कौर, चरणजीत कौर, कंचन बाला, ममता, वरिंदर सिंह, प्रभजिंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here