दशहरे तथा रामलीला की सुरक्षा संबंधी डीएसपी ने संस्थाओं से की बैठक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। दशहरे की सुरक्षा तथा रामलीला में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर डी.एस.पी. टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने दशहरा कमेटी तथा रामा ड्रामाटिक क्लब के सदस्यों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान थानामुखी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह भी मौजूद थे। बैठक दौरान डी.एस.पी गुरप्रीत सिंह गिल ने दोनों संस्थाओं के सदस्यों के साथ दशहरा स्थल तथा रामलीला स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों को ले कर विचार विमर्श किया।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक करवाने के लिए संस्था सदस्यों को पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर आयोजन स्थल की सुरक्षा के लिए विशेष बैरिकेड, सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य सम्पर्क इंतज़ामों को करवाने तथा पुख्ता इंतज़ाम से पहले दशहरा ग्राउंड की चैकिंग के निर्देश दिए। डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि पुलिस प्रसाशन, दशहरा कमेटी, रामलीला कमेटियों तथा आमजन को मिलकर इस त्यौहार को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पूर्ण तौर पर एक दुसरे के सम्पर्क में रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई भी शक्की व्यक्ती के बारे में पता चलता है तो तुरंत पुलिस प्रसाशन के साथ संपर्क साधा जाए। इस दौरान नवदीप कुमार छितरू, कमलकांत बंटी प्रधान दशहरा कमेटी, ललित वैद, राजेश बिट्टू , अश्वनी कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here