विधायक गिलजियां ने 1 करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ों का शुरू करवाया निर्माण कार्य

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गाँव मिआनी में 1 करोड़ 5 लाख की लागत से लगभग 10 किलोमीटर तक की सडक़ें बनने जा रही हैं। जिनका निर्माण कार्य गांव में हुए एक समागम दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मिआनी तथा नगर पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में शुरू करवाया। इस मौके पर विधायक गिलजियां ने बताया कि हलके के सबसे बड़े गांव की नुहार संवारने की शुरू की गई मुहिम के तहत गांव मिआनी की अंदरूनी तथा बाहर की सडक़ों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

Advertisements

इस मुहिम के तहत मिआनी से तल्ला, सरकारी डिस्पेंसरी से हाई स्कूल, माई मस्तानी मोड़ से अंत सिंह चौंक, लड़कियों के स्कूल से पशु अस्पताल तक तथा संत प्रेम सिंह चौंक से धुस्सी बांध तक सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मिआनी से दसूहा सडक़ का चल रहा निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव मिआनी को मॉडल गांव बनाने के लिए ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान पूर्व मंत्री बलबीर सिंह मिआनी, गुरजीत सिंह डिंपा, सन्नी मिआनी, गोल्डी मुल्तानी, दर्शन सिंह, कमल लाल, अनोख सिंह, राजेश राजू, जसविंदर सिंह, मास्टर नरिंदर सिंह, परविंदर मिआनी, कमल सुरिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here