इंटर स्कूल आर्ट एंड क्राफ्ट के मुकाबलों में जिले के पांच स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी भूरी वालों के सरंक्षण में बीत ईलाके के गांव मानसोवाल में चल रहे एम.बी.बी.जी.आर.जी.सी. पब्लिक स्कूल मानसोवाल में प्रिंसीपल कंचन बाला की देखरेख में इंटर स्कूल आर्ट एंड क्राफट मुकाबले करवाए गए। जिसमें मानसोवाल स्कूल सहित सैंट सेल्जर डिवाईन स्कूल गढ़शंकर, सैंट सोल्जर स्कूल माहिलपुर, किंग एडवार्ड स्कूल टूटोमजारा, दिल्ली इंटरनैशनल होशियारपुर, एसडी सिटी स्कूल होशिशरपुर के विधार्थियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

इन आर्ट क्राफट मुकाबलों में कार्ड बनाने, कैरी बैग बनाने, महंदी, पेटिंग, पोस्टर मेकिंग,रंगोली व सुदंर लिखाई तथा विभिन्न विषयों पर सलोगन बनाने के मुकाबले करवाए गए। जिनमें विभिन्न मुकाबलों में पहले, दूसरे व तीसरे आने वाले विधार्थियों को स्तगुरू भूरीवाले गरीबदासी एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा सभी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रिसीपल कंचन बाला ने कहा कि इस तरह के मुकाबले करवाने से विद्यार्थियों के भीतर छुपी प्रतिभा उजागर होती है। वहीं बिधार्थियों के आत्मविश्वास पैदा होता है जो भविष्य की चुनौतियों का साहमना करने के लिए विद्यार्थियों को मजबूत बनाता है। इस समय कालेज आफ एजूकेशन मानसोवाल की प्रिसीपल मधू कंवर, प्रो. नीना, प्रो. अमिता, प्रो. मनजीत कौर आदि मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here