बब्बू की प्रेरणा से मिस्टर पंजाब रणदीव ने किया डेंगू मरीज को रक्तदान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सिविल अस्पताल में भर्ती एक मरीज हरदयाल सिंह जिन्हें डेंगू हो जाने के कारण सैल के लिए ए.बी पोजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। जिसपर सिविल अस्पताल होशियारपुर ने 2011 से चले आ रहे ब्लड डोनरर्स क्लब होशियारपुर से संपर्क किया। इस दौरान क्लब के प्रधान बब्बू ने होशियारपुर निवासी मिस्टर पंजाब 2019 पी.टी.सी. पंजाबी अवार्ड के विजेता रणदीव सिंह से संपर्क किया। जिनका रक्त भी ए.बी. पोजिटिव है। क्लब के प्रधान बब्बू से संपर्क होते ही रणदीव 10 मिनट के भीतर सिविल अस्पताल पहुंच गए तथा जरूरतमंद मरीज को प्लेटलेट्स दान किए।

Advertisements

इस अवसर पर ब्लड डोनर क्लब के सदस्य राजीव शारदा, शशि, साबी तथा सिविल अस्पताल ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. अमरजीत लाल, संदीप सिंह आदि उपस्तिथ थे। इस मौके पर क्लब के प्रधान बब्बू बब्ब ने रणदीव की सराहना करते हुए सभी युवाओं को संदेश दिया कि रक्तदान के प्रति जागरूक होकर वे भी रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होनें कहा कि आज के युवाओं को आगे बढकर लोगों की सहायता करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान डालना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here