बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने हेतू सरपंच सोढी ने स्कूल को भेंट की एल.ई.डी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बडिय़ाल के बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा देने के लिए गांव के सरपंच सोढ़ी राम ने स्कूल को 32 इंच की एलईडी भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिए जाने से पढ़ाई में उनकी नींव मजबूत होती है। जिसके बल पर वे जीवन में उच्च बुलंदियों को छू पाते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को भी स्कूली बच्चों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए ताकि बच्चों को पढ़ाई मामलों में किसी कमी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मैडम रमिंदर कौर ने एलईडी देने पर सरपंच सोढ़ी राम का आभार व्यक्त करते कहा कि अब बच्चे अपने विषय को देखकर अच्छे से समझ सकेंगे। बच्चे जो चीज देखकर समझते हैं वह उनके मन पटल पर अच्छी तरह से अंकित हो जाती है। जिसे वह जीवन भर नहीं भूलते।

इस मौके पर ग्राम पंचायत के सदस्य टिम्मी, कश्मीर चंद, सुखविंदर कौर के अलावा हैड टीचर संजीव विशिष्ट, समाजसेवी अध्यापिका रमेंद्र वाला अनीता रानी, आंगनवाड़ी वर्कर हरजिंदर कौर तथा कुलविंदर कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here