पंजाब योगा प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत प्रांचल ने रोशन किया होशियारपुर का नाम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारत की प्राचीन पद्धति योगा को आज पूरे विश्व ने मान्यता दे दी है। आज तनाव ग्रस्त जीवन जीने वाले लोग योगा में एकमात्र सहारा ढूंढ रहे हैं। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने हाल ही में पटियाला में सम्पन्न हुई पंजाब स्टेट योगा प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले नारायण नगर वासी प्रांचल शर्मा को सम्मानित करने के अवसर पर कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि प्रांचल पिछले काफी समय से कठिन परिश्रम कर अपने माता-पिता एवं शहर का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब प्रंाचल पंजाब का नाम पूरे विश्व में रोशन करेगा।

इस अवसर पर वार्ड की पार्षद नीति तलवाड़ ने कहा कि वार्ड वंबर 4 के वो बच्चे, जो अपनी मेहनत से कठिन से कठिन मुकाम हासिल करना चाहते हैं, उनकी सहायता के लिए हम सदैव तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रांचल शर्मा अपना मुकाम हासिल कर सके, उसके लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस मौके पर पार्षद तलवाड़ ने अपने वेतन से प्रांचल को 5100 रूपए नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजीव जैन, सूर्यामणि जैन, अनंत जैन, गुरप्रीत सिंह, हर्ष, माधव, आशुतोष, मोविन, देवम, केशव, उदित, धन्य, पुलकित, लवदीप, अंशुल, पंकुश व अन्य मोहल्ला वासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here