15 दिन में कार्रवाई न हुई तो दिया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना: गैंद

nai soch
होशियारपुर, 4 सितंबर: आवारा पशुओं के कारण आए दिन कीमती जानें जा रही हैं। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं के हल की समस्या को गंभीरता से लेना उचित नहीं समझाा जा रहा है। मगर अब नई सोच चुप नहीं बैठेगी और संस्था अन्य संस्थाओं के सहयोग से यह चेतावनी देती है कि अगर 15 दिन के भीतर आवारा पशुओं की समस्या का हल न निकाला गया तो संस्था अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल की जाएगी। उक्त चेतावनी नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने विभिन्न संस्थाओं के साथ इस समस्या के समाधान को लेकर आयोजित बैठक में दी। गैंद ने कहा कि संस्था द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार मांगपत्र देकर आवारा पशुओं की समस्या पर काबू पाने के लिए मांग की जा चुकी है। पर आजतक किसी ने इसे गंभीरता से लेकर हल की तरफ एक कदम भी नहीं बढ़ाया। हर बार आश्वासन देकर चलता कर दिया जाता है। परन्तु प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ रहा है। गैंद ने कहा कि अगर प्रशासन चाहे तो इस समस्या का हल हो सकता है, पर लगता है प्रशासनिक अधिकारियों को जनता की जान से भी अधिक कोई ओर काम प्यारा है। संस्था ने प्रशासन को यह आश्वासन दिया था कि इस समस्या के हल के लिए जहां भी उनकी व अन्य सामाजिक संस्थाओं की जरूरत पड़ेगी वे सभी प्रशासन के साथ खड़े हैं। गैंद ने कहा कि दुख की बात है कि वीरवार को माहिलपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण 3 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे। उन्होंने कहा कि इतना सब होने के बाद अब संस्था ने उक्त फैसला लिया है ताकि आवारा पशुओं की समस्या को हल करवाकर इनकी व अन्य लोगों की जान का जोखिम खत्म किया जा सके। इस मौके पर बाला जी क्रांति सेना के संगठन मंत्री राज कुमार, बजरंग दल सेना पंजाब के अध्यक्ष लक्की ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश सूरी, वीर हकीकत राय सेवा समिति के संस्थापक विजय सूद पप्पा व स्वर्णकार संघ की तरफ से अशोक शर्मा तथा मैया जी सेवक संघ के अध्यक्ष ईशान मेहरा सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नई सोच के इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर एडवोकेट अनूप शर्मा, अजय जैन, नवल किशोर गुप्ता, डा. संदीप सूद, राजेश शर्मा, सोनू टंडन, प्रदीप भल्ला, शालू हांडा, राकेश कुमार, राजीव कुमार, नीरज कुमार, अमित खुल्लर, डी. सिंह, राजा गढ़, विजय राणा, आशू ठाकुर, रणजीत सिंह, सुरमू पहलवान, विपन शर्मा, गणेश सूद, जसपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here