9वीं ओ.जी.के.एफ.आई. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। ओकिनावा गोज़ूर्यु कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया (ओ.जी.के.एफ.आई.) द्वारा चीफ कराटे कोच सेंसई जगमोहन विज के नेतृत्व में करवाई 9वीं ओ.जी.के.एफ.आई. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होशियारपुर के शक्ति भवन में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि सोनालीका इंटरनेश्नल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के डायरेक्टर डेवेल्पमेंट एंड कमर्शियल अक्षय सांगवान थे। उद्घाटनी सत्र की अध्यक्षता प्रो. अनीता लॉरेंस व प्रो. दीप इंदर ने की जबकि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा विशेष मुख्यातिथि थे।

Advertisements

सोनालीका इंटरनेश्नल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के डायरेक्टर डिवेल्पमेंट ऐंड कमर्शियलअक्षय सांगवान ने किया उद्घाटन

इस दौरान मुख्यातिथि अक्षय सांगवान ने दीप प्रज्जवलित कर टूर्नामैंट का विधिवत् उद्घाटन किया। अपनी संबोधन में उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रहे कराटेकाज़ का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को अनुशासित बनाने के साथ-साथ मुश्किलों से जूझने और आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं जो जीवन भर साथ रहती है। उन्होंने अपने शुरूआती जीवन में खेलों से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह खेलने को दौरान मिले सबक आज भी उनकी निजी और व्यवसायिक जिंदगी में उनके काम आ रहे हैं।

इस दौरान टूर्नामैंट के रेफरी कमीशन चेयरमैन सेंसई अमित शाह के नेतृत्व में सेंसई हरिदास गोविंद, सेंसई अनूप देथे, काई टूर्नामेंट कमिशन के सदस्य हेंशी डा. जाकिर खान, एशियन कराटे फेडरेशन के जज तथा शिहान हरीश सिराधना टूर्नामेंट मैनेजर थे जब कि एशियन कराटे फेडरेशन के जज तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के रेफरी कमीशन के सचिव शिहान विशाल जायसवाल टूर्नामैंट के टेक्निकल डायरेक्टर थे।

सेंसई अनूप देथे और सेंसई अरूण डोगरा तातामी मैनेजर रहे। टूर्नामेंट डायरेक्टर सेंसई जगमोहन विज ने बताया इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 350 के करीब कराटेकाज़ इस दौरान व्यक्तिगत व टीम काता में दांव पर लगे पदक मेजबान पंजाब और मध्यप्रदेश ने अपनी झोली में डाले।
नतीजे इस प्रकार है।

व्यक्तिगत काता (14-15वर्ष) पहले स्थान पर रितिका, दूसरे पर आरती, तीसरे पर साक्षी और सान्या ।
व्यक्तिगत काता (सीनियर ) पहले स्थान पर हिमांशी (पंजाब) दूसरे पर दिव्यांशी (पंजाब)।

व्यक्तिगत काता (12-13 वर्ष) फर्स्ट रिया राणा, सेकंड तनिष्का, थर्ड भायई शर्मा।

व्यक्तिगत काता (10-11) फर्स्ट रितिका, सेकंड वाहिश, थर्ड प्रांजल।

व्यक्तिगत काता (7-8) फर्स्ट मान्या, सेकंड वाहिश, थर्ड – प्रांजल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here