मनप्रीत बादल असफल वित्त मंत्री : तीक्षण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल द्वारा पंजाब के हालात को कंट्रोल से बाहर घोषित करने वाले बयानों के प्रतिक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री तथा सीनियर नेता तीक्ष्ण सूद ने कहा कि केवल वित्तीय हालात ही कंट्रोल से बाहर नहीं है, अपितु कानून अवस्था की स्थिति भी काबू में नहीं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के बयानों को आधार मानते हुए केंद्र सरकार को पंजाब में वित्तीय आपातकाल लागू करके पंजाब की निकम्मी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनी को 3 साल हो गए हैं। परंतु सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देती। कर्मचारी सडक़ों पर उतरे हैं। मुख्यमंत्री विदेशों में सैर सपाटा कर रहे हैं तथा विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़े हैं। उन्होंने ने कहा कि सरकार की इस से बदतर हालत पंजाब में आज तक नहीं देखी गई। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी वायदे भी पूरे नहीं कर सकी। इस लिए मौजूदा सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक हक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here