श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित 1 दिसंबर को निकाला जाएगा नगर कीर्तन

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित 29वां महान आलौकिक नगर कीर्तन 1 दिसंबर 2019 को निकाला जाएगा। सि संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार बाबा बलवीर सिंह जी ने बताया कि यह नगर कीर्तन बाबा सुंदर सिंह जी नेत्रहीन वृद्ध आश्रम ट्रस्ट तथा शहीद बाबा दीप सिंह सभा हरियाना की तरफ से पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 1 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे बाबा सुंदर सिंह के नेत्रहीन वृद्ध आश्रम, हरियाना से आरंभ होगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन आश्रम से चलकर गुरूद्वारा बाबा बघैल सिंह, गुरूदज्वारा शहीद बाबा दीप सिंह, कोठे मुकद्दम, नंगल कानगो, निक्कीवाल, ताजपुर, बरियाना, राओवाल. भुलाणा, शेरपुर पक्का, लांबड़ा, खब्बलां, खडियाला सैणियां, बुल्लोवाल, आलोवाल, दालोवाल, पंडोरी माइल, बाकरपुर पंडोरी, धारीवाल, मिर्जापुर, कोटला नोध सिंह, मुरादपुर, खुण-खुण गोबिंदरपुर, महेंदीपुर, निआजियां, भीखोवाल से गुजरते हुए बाबा सुंदर सिंह जी नेत्रहीन वृद्ध आश्रम हरियाना पहुंचकर विश्रामित होगा।

उन्होंने जत्थों से अपील की कि इस विशाल नगर कीर्तन में बिना ट्राली के कोई भी व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर न आए। प्रत्येक ट्रैक्टर के पीछे ट्राली लगी होनी चाहिए। उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि इस महान नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here