रोटरी क्लब ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया 550वां प्रकाशपर्व

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर के प्रधान रोहित चोपड़ा की अध्यक्षता में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस के उपलक्षय में एक समारोह संत नरायण दास नेत्रहीन आश्रम बाहोवाल में आयोजित किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर क्लब की तरफ से बच्चों को खाने के लिए फल, मिठाईयां व भोजन प्रदान किया गया। इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों ने शब्द गायन व भजनो से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।

आश्रम के प्रबन्धकों ने ब्रेल लिपी के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर कल्ब सचिव गोपाल बासुदेवा ने कहा हमारा क्लब आगे भी समय-समय पर इन बच्चों की सहायता करता रहेगा। इस अवसर पर रोटेरियन मनोज ओहरी, प्रवीन पलयाल, प्रवीन पब्बी, जनमीत सेठी, राजेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, बलवंत सिंह पलयाल तथा उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here