नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… से गूंजी संतों की नगरी

shobha
-श्री शिवरात्रि एंव उत्सव कमेटी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा-
होशियारपुर, 4 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी की तरफ से जय जगजन्नी मन्दिर बुद्ध राम कालोनी से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। संतों के आशीर्वाद से शोभायात्रा का बाद दोपहर 3 बजे गणपति पूजन, कलश पूजन, कन्या पूजन, ध्वज पूजन एवं ज्योति पूजन तथा डोले में भगवान जी आरती के पश्चात शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मन्दिर आरम्भ होकर माहिलपुर अड्डा, सैशन चौंक, रेलवे रोड, घंटा घर, वाल्मीकि चौंक, पुरानी सब्डी मंडी, गऊशाला बाजार, बैंक बाजार, कनक मंडी, प्रताप चौंक, कश्मीरी बाजार, कोतवाली बाजार, गौरांगेट, कमेटी बाजार, बहादुरपुर चौंक से होती हुई पुन: जय जगजन्नी मन्दिर में विश्रामित हुई तथा प्रभु का प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया था और स्वागटी गेट बनाए गए थे। इस दौरान यात्रा मार्ग में की जा रही रंगोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर सारे मार्गों में विभिन्न सामाजिक और धाॢमक संगठनों द्वारा लंगर व जल की सेवा हेतु लंगर भी लगाए गए थे। इसी दौरान घंटाघर कोतवाली बाजार पहुंचने पर कोतवाली बाजार शापकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सूद हैप्पी व अन्य सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर महंत रमिंदर दास जी, सांसद विजय सांपला, विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, सी.एम. के सलाहकार तीक्षण सूद की पत्नी पार्षद राकेश सूद, मेयर शिव सूद, रविंद्र अग्रवाल, पं. सुरेश शर्मा, भारत भूषण वर्मा, संदीप सैनी, बृज शर्मा, प्रदीप हांडा, विजय अग्रवाल, उमेश जैन, जे.पी. सभ्रवाल, ज्ञान बांसल, सुदर्शन धीर, सुरिंदर छिंदा, निपुन शर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेश तिवारी, डा. पनेसर, ओंंकार नाथ शर्मा, अश्विनी छोटा, ओंकार बाली, पं. मदन मोहन कालिया, कृपा सिंह, सुरेश तिवाड़ी, विजय कौशल, रतन देव शर्मा, विकास शर्मा, योगेश कौशल, राजकुमार शर्मा, राजठाकुर, रोहित प्रभाकर, कुनाल खोसला, राम लुभाया पराशर, पी.डी. बाली, पवन मल्होत्रा, कांता पराशर, राजन कौशल आदि कमेटी के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्य व युवा वर्ग के सभी सदस्य व शहर के सभी गणमाण्य लोग उपस्थित हुए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here