आदेश इंटरनैशनल स्कूल ने लगाया दस्तार सिखलाई कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। आदेश इंटरनैशनल स्कूल मिआनी में स्कूल प्रबंधन की ओर से दस्तार सिखलाई कैंप का आयोजन किया गया। संस्था चेयरमैन पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मिआनी के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप दौरान दो सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कैंप दौरान गगनदीप सिंह व अध्यापक दविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को दस्तार सजाने की सिखलाई के साथ साथ दस्तार की सिख धर्म में मर्यादा तथा अहमियत के बारे में बताया। इस मौके उन्होंने बच्चों को अमीर खालसाई परंपराओं को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जो कौम अपनी विरासत, सिद्धांतों तथा परंपराओं से विमुख होती है वह धीरे धीरे अपना वजूद गंवा देती है। इस दौरान सुन्दर दस्तार सजाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस मौके वाइस प्रिंसिपल नवनीत कौर, प्रभजोत सिंह, इंदरजीत कौर, राजबीर कौर, राजविंदर कौर, बलदीप सिंह, परजीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here