सरस्वती पूजन करके मनाया बसंत पंचमीं का त्योहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शातिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित गायत्री साधना केंद्र मिलाप नगर में गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्री राम शर्मा आचार्य जी के अध्यात्मिक जन्मदिन सरस्वती पूजन व गायत्री यत्र का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राम योग शिक्षा संस्कार शाला के छात्रों ने गायत्री मंत्र का गुरुदीक्षा भी लिया और युवा वर्ष 2017 का शुभारंभ भी किया गया पूरे वर्षभर नए युवाओं को युग निर्माण योजना से जोडऩे की श्रृंखला पूरे पूरे साल भर जारी रहेगी। केंद्र व युवा मंडल के संयोजक योगाचार्य डा. तुलसी राम साहू ने कहा कि अध्यात्मिक गुरुदीक्षा दूसरा जन्म होता है अब अपने अध्यातम जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गुरु के द्वारा बनाए गए पांच संकल्प उपासना, साधना, आराधना, समयदान एवं अंशदान पूरे जीवन भर पालन करते हुए अपने घर परिवार व समाज में अध्यात्मिक वातावरण फैलाने का प्रयास करना गुरुदीक्षा का मूल उद्देश्य है बसंत पर्व में मां कला का संचार करे अतिथियों का बसंती गायत्री मंत्र दुपट्टा से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जुगल किशोर शर्मा मुख्य यजमान अनीता राजेश शर्मा प्रत्रा मंडल के प्रधान डा. के.के. पराशर, अमरदीप शर्मा, अजय शर्मा, विपन शर्मा, किरन, सीमा शर्मा, अंजुपुरी, सुषमा, सुखविंदर, कुलदीप सिंह, योगगुरु सुरिंदर कुमार, मनु कलिया, प्रेम जोशी, सुनीता कालिया, पिस्ता, सेवाराम प्रिया, दीपक गयत्री परिवार के सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here