लकड़ी के खंभों पर चल रही बिजली, दे रही हादसों को न्यौता

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। बिजली विभाग की पोल कोट काबू पंचायत में लकड़ी के खंभों पर चल रही बिजली खोल रही है। आलम यह है कि लकड़ी के खंभों पर चल रही बिजली व्यवस्था बदहाल बनी हुई है। जिससे लोगों में भी हर समय हादसे का डर बना रहता है लोगों का कहना है कि बिजली विभाग खस्ताहाल बने बिजली ढांचे को सुधारने का कोई भी प्रयास नहीं कर रहा और लकड़ी के खंभों पर दौड़ रहा बिजली करंट परेशानी का सबब बना हुआ है।

Advertisements

स्थानीय निवासी रमेश कुमार कुलदीप कुमार, सुनील शर्मा, अश्विनी कुमार आदि ने कहा कि बिजली विभाग को भी कई बार अवगत करवाकर यह मांग की गई कि लकड़ी के खंभों की बजाए बिजली लाइनें लोहे के पोल या फिर कंक्रीट पोल लगाकर लगाई जाएं ताकि इनसे कोई हादसा न होने पाए। लेकिन, बिजली विभाग सिर्फ आश्वासनों से काम चलाता आ रहा है जिससे पिछले 10 या 12 वर्षों से कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा और लकड़ी के खंभों पर यह बिजली हम ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

वहीं इस संबंध में बिजली विभाग के जेई मोहम्मद हनीफ का कहना है कि बिजली खंभों की डिमांड उच्च अधिकारियों को भी दी जा चुकी है और जैसे ही खंभे आएंगे उन्हें लगाने का कार्य शुरू कर समस्या को दूर कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here