श्रीमति सरस्वती देवी सोसायटी ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी की और से लोहड़ी का त्योहार पुरहीरां, होशियारपुर में मनाया गया। मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व पंजाब में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है। संस्था कि और से महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष तोर पर यह त्यौहार मनाया गया। सोसायटी कि मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा ने बताया कि लोहड़ी का त्यौहार पंजाब का एक प्रमुख त्यौहार है जो पंजाब में फसल कटाई के मौसम और सर्दी के मौसम के अंत के तौर पर मनाया जाता है।
लोहड़ी का त्यौहार मनाने वाले और इससे जुड़े हुए लोग लोहड़ी के त्यौहार को दुल्ला भट्टी की लोक कथा से भी जोड़ते हैं। लोहड़ी के दिन विशेष पकवान बनते हैं जिसमें गजक, रेवड़ी, मुंगफली, तिल-गुड़ के लड्डू, मक्का की रोटी और सरसों का साग प्रमुख होते हैं। लोहड़ी से कुछ दिन पहले से ही छोटे बच्चे लोहड़ी के गीत गाकर लोहड़ी हेतु लकडिय़ां, मेवे, रेवडियां, मूंगफली इक_ा करने लग जाते हैं। लड़कियो ने लोहड़ी के अवसर पर आग की धुनी जलाकर खूब नाच गाना किया के गीत “सुंदर मुंदरिये” पर खूब भंगड़ा और गिद्दा डाला। सोसायटी के अध्यक्ष निपुण शर्मा प्रिंसिपल तथा स्कूल स्टाफ ने लोहड़ी की बधाई दी। इस मौके छविल अख्तर, गुरप्रीत कौर, राजिंदर कौर, मंजीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here