बाल विकास परिषद: परीक्षा में मैरिट व उतीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को 2 फरवरी को किया जाएगा पुरस्तकृत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बाल विकास परिषद होशियारपुर की तरफ से 2 फरवरी को संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में मैरिट व उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements

जोकि 2 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे डेरा बाबा चरण शाह बहादुरपुर में महन्त रमिन्दरदास जी की अगुवाई में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम दौरान होशियारपुर, अज्जोवाल, भीखोवाल, आदमवाल, मन्न्न, चौहाल, नसराला, बागपुर आदि केन्द्रों में परीक्षा देने वाले पहले, दूसरे, तीसरे तथा मैरिट में रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस समारोह की अध्यक्षता हाईट्स अकादमी के प्रिंसिपल तरसेम महाजन करेंगे तथा प्रचण्ड स्टील प्राईवेट लिमिटेड हरियाना रोड वाले सतीष कुमार गुप्ता इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप मेें शामिल होंगे तथा बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर प्रबंधन ने विद्यार्थियों से 2 फरवरी को सुबह 9 बजे से पहले पहुंचने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में डा. सुभाष मेहता अध्यक्ष, कुलदीप राए गुप्ता सीनियर वाईस प्रधान, मदन लाल महाजन मुख्य सचिव, बलदेव प्रसाद कोषाध्यक्ष, शक्ति बाला शर्मा रजिस्ट्रार आदि मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here