अतिक्रमणधारियों की खैर नहीं, परेशानी से बचने के लिए तय हद में रखें सामान: संजीव अरोड़ा

-तहबाजारी दस्ते ने दी बाजारों में दबिश, दुकानदारों में अफरा-तफरी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम के तहबाजारी दस्ते की तरफ से शहर के अलग-अलग बाजारों में गश्त करके अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनका सामान जब्त किया गया। इस दौरान दस्ते को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और वह अपना सामान सडक़ों से उठाकर दुकानों के भीतर रखने लगे। परन्तु टीम के सदस्यों ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। इस दौरान हालांकि कई दुकानदारों द्वारा अपनी पहुंच और रुतबे का रौब भी दिखाया गया, परन्तु दस्ते के सदस्यों ने किसी की एक न सुनी और सभी को नियमों की पालना करने की हिदायत करते हुए कार्रवाई के लिए आगे बढ़ते गए। इस दौरान टीम ने बस स्टैंड, फगवाड़ा रोड. सुतैहरी रोड, रेलवे रोड. घंटाघर बाजार इत्यादि इलाकों में दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को हटवाया और भविष्य में तय हद में रहकर कार्य करने की नसीहद व हिदायत की।

Advertisements

इस मौके पर निगम इंस्पैक्टर संजीव अरोड़ा, गुरमेल सिंह तथा इंस्पैक्टर सुरजीत बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि ई.ओ. रमेश कुमार के निर्देशों पर की गई कार्रवाई दौरान दुकान के बाहर तय सीमा से आगे सामान लगाने वालों का सामान जब्त किया गया है तथा आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों को अपील की कि वह किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए नियमों का पालन करें तथा शहर में ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here