विधायक गिलजियां ने बसी जलाल व देहरीवाल में 1.40 करोड़ की लागत से बनी सडक़ों का किया उद्घाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने गांव बस्सी जलाल व देहरीवाल में लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनी संपर्क सडक़ों का उदघाटन किया। इस दौरान विधायक गिलजियां ने गांव बसी जलाल में 75 लाख 25 हजार की लागत व देहरीवाल में 69 लाख 24 हजार की लागत से बनी सडक़ों का उदघाटन करने के उपरांत गांव वासियों की समस्याएं भी सुनी। विधायक गिलजियां ने बताया की राज्य में 31000 किलोमीटर सडक़ों का निर्माण करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हलका उड़मुड़ के सभी गांव के बहुपक्षीय विकास के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

Advertisements

इस दौरान इस अवसर पर एक्सईएन मनजीत सिंह, ब्लाक प्रधान कांग्रेश अवतार सिंह खोखर, वाइस चेयरमैन राकेश वोहरा, समिति सदस्य बलजिंदर कौर, एसडीओ दविंदर पाल, जेई बलदेव राज, जेई मुरली मनोहर, सरपंच लखबीर सिंह, नंबरदार परमजीत सिंह, सरबजीत सिंह, ठेकेदार लवली, सुखविंदर पाल, हरमेश सिंह, कर्म सिंह, सरपंच विजयपाल बेंचा, कुलदीप सिंह देहरीवाल, प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, भीमा, गरीबदास, हरजाप वीर सिंह रंजीत सिंह, धर्मपाल सिंह, रवि सन, विजयपाल, जोगिंदर सिंह, बलविंदर कौर, सिमरनजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here