बाजार में रोते हुए मिली 2 वर्षीय लावारिस बच्ची, पुलिस को सौंपा

जम्मू/ राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। राजौरी शहर से लोगों की आवाजाही वाले अति व्यस्त स्थान अब्दुल्ला पुल के समीप शुक्रवार दोपहर एक 2 साल की बच्ची लावारिस हालत में रोती हुई घूमती मिली। जिसके हाथ में एक स्माल पालीथिन बेग था। उससे पूछताछ की गई लेकिन, वह कुछ भी नहीं बता सकी। आस-पास में खड़े, लोगों व पास रेहड़ी फड़ी वालों की नजर उस पर पड़ी तो एक-एक कर उसके पास आते और उसे दिलासा देते रहे।

Advertisements

बच्ची की आंखे काली, रंग गोरा, बॉय हेयर कटिंग, चेक की कुर्ती-पजामी, ऊनी स्वेटर पहने हुई थी और उसके हाथ में एक प्लास्टिक बैग (लिफाफा) था। घटना की जानकारी गुज्जर मंडी चोराहे पर पीएचई अस्थायी कर्मचारियों की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस थाना राजौरी के प्रभारी को दी गई। जहां से उसे पुलिस जवान ने भीड़बाड़ वाली जगह से उसे उठाकर गुज्जर मंडी ले आये। वहां से उसे मोटरसाइकिल पर राजौरी पुलिस थाना पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को मां-बाप तक पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here