चब्बेवाल हलके के गांवों के लिए 30 करोड़ जारी: डा.राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने बीते दिनों माहिलपुर पंचायत कार्यालय में बीडीपीओ, जे.ई. पंचायत सैक्ट्री, गांवों की पंचायतों, सरपंचों, जिला परिषद तथा ब्लाक सम्मति सदस्य/चेयरमैनों तथा अन्य गणमान्य शख्सियतों के साथ बैठक की। इस बैठक के तहत चर्चा करते हुए डा. राज ने बताया कि चब्बेवाल हलके की पंचायतों को गांवों के विकास कार्यों के लिए तीस करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।

Advertisements

पंचायती अधिकारियों, पंचायतों के साथ की बैठक

उन्होंने बैठक में गांवों में संपूर्ण हो चुके विकास के कामों की फीडबैक ली तथा चल रहे कामों का जायजा लिया। इस समय गांवों में चल रहे विभिन्न कामों में आ रही कोई भी परेशानी या उनको पूरा करने में हो रही देरी के कारणों का विवरण लेकर डा. राज ने उन कामों को जल्द निपटाने के लिए उचित कदम उठाए तथा निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित गणमान्यों को डा. राज ने जानकारी दी कि गांवों की बेहतरी के लिए होने वाले कामों के लिए सरकार की तरफ से 30 करोड़ के अन्य फंड जारी किए गए हैं।

इसलिए उन्होंने कहा कि पंचायतें तथा अधिकारी अपने क्षेत्र में होने वाले कामों के बारे में उनके साथ विचार विमर्श कर अपने काम प्रवान करवाएं। उन्होंने कहा कि वह अपने गांवों को विकसित तथा हर सुविधा के साथ पूरा होते हुए देखना चाहते हैं तथा इसके लिए अपने सारे साथियों का साथ तथा योगदान चाहते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी तरफ से हर कोशिश किए जाने तथा हलका चब्बेवाल के सर्वपक्षीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस मौके पर भारतीय प्रवासी कमिशन के सदस्य दलजीत सिंह सहोता, जसविंदर सिंह जिला पिरषद सदस्य, दलवीर सिंह लक्सीहा, सरपंच बंटी मैली, हरजिंदर कौर कोट, बलजीत सिंह प्रधान, राणा बडियाल, गायक बूटा मोहम्मद, गुरमेल घुमियाला, सुरजीत सिंह सरपंच बाहिबलपुर, रोशन माहिलपुर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here