खुशखबरी: श्री दशमेश अकादमी “कैरियर गुरु अवार्ड” से सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 20 वर्ष देश अपनी सेवाएं निभा रही श्री दशमेश अकेडमी होशियारपुर को आज सिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस में एक समारोह में ग्रुप के चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सम्मान चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। जालंधर के सिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस में आयोजित एक समारोह में पूरे पंजाब भर से आए हुए विभिन्न शिक्षा संस्थानों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर उनका चयन कर आमंत्रित किया गया। जिसमें राज्य के करीब 500 से ज्यादा नामी शिक्षा संस्थानों के संचालकों व अध्यापकों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को एक उच्च स्तरीय शिक्षा और अच्छे नागरिक बनाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

सिटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने आए हुए सभी अतिथियों से वार्तालाप की और शिक्षा से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। श्री दशमेश अकादमी के डायरेक्टर प्रोफेसर हरप्रीत सिंह ने बताया उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि उनका संस्थान आज राज्य के नामी संस्थानों में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने इसका सारा श्रेय अपने मेहनती स्टाफ सदस्यों को और उन विद्यार्थियों को दिया, जिन्होंने मेहनत कर देश विदेश में अपनी अलग पहचान बना ली है और वह आज भी अकादमी की उतनी ही कद्र करते हैं। गणित और साइंस के विषय के लिए प्रोफेसर शिल्पी और प्रोफेसर निवेदिता को विशेष तौर से करियर गुरु आवाज अवार्ड से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here