सौभाग्य से मिलता है मनुष्य तन, हर पल करें प्रभु का सुमिरन: विमुक्ता नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री शिव मंदिर न्यू माडल टाउन में 34वां वार्षिक सम्मेलन एवं सर्वमूर्ति प्राणप्रतिष्ठा दिवस समारोह के उपलक्ष्य में संत समागम करवाया जा रहा है। प्रधान पार्षद कमलजीत कटारिया, संरक्षक देवराज कटारिया, अशोक गुप्ता व नवीन जैरथ की अगुवाई में करवाए जा रहे इस कार्यक्रम में संत महापुरुष अपने मुखारविंद से ज्ञान की गंगा का श्रद्धालुओं को श्रवण करवाने पहुंचे हुए हैं। इस उपलक्ष्य में 26 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रभात फेरियां निकाली गईं और 1 मार्च को श्री रामायण पाठ प्रारंभ किया गया, जिसे 2 मार्च को विश्राम दिया गया।

Advertisements

इस अवसर पर स्वामिनी विमुक्ता नंदा सरस्वती जी ने श्रद्धालुओं को भगवन्नाम की महिमा का व्याख्यान किया और बताया कि मनुष्य तन बहुत ही सौभाग्य से मिलता है तथा इसका हर पल हमें प्रभु का सुमिरन करके व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह घर और गली एवं मोहल्ला बहुत ही पावन हो जाते हैं जहां पर प्रभु कृपा से ऐसे समागम होते हैं। इस अवसर पर हल्का शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया विशेष तौर से पहुंचे। उन्होंने कथा श्रवण की और सभी को आयोजन की बधाई दी।

इस अवसर पर कमलजीत कटारिया ने बताया कि 4 मार्च को सुहब 5 से साढे 6 बजे तक मूर्तियों का सविधि विशेष पूजन किया जाएगा, सुबह 9 बजे हवन एवं ध्वजारोहण किया जाएगा और 10 से 1 बजे तक संकीर्तन प्रवचन होगा तथा 1 से 3 बजे तक भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सायं 5 से रात्रि 11 बजे तक संकीर्तन एवं प्रवचन सभा होगी। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष माता सुमित्रा वालिया, नरेश वालिया, पं. पृथ्वी चंद, सतपाल ठेकेदार, अशोक गुप्ता, संजीव गुप्ता, हरमेश कुमार, सुभाष गंभीर, कमल डडवाल, नरेश गुप्टा बंटी, अशोक भाटिया, सतनाम कसाना, उमेश गुप्ता, रामस्वरुप शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here