शहर में हो रही चोरियों व लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संघर्ष कमेटी तैयार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला व्यापार सेल भाजपा दर्पण गुप्ता के नेतृत्व में शहर के प्रमुख अलग-अलग वर्गो में व्यापारी प्रमुखों की एक बैठक में पिछले छह महीने से शहर में हो रही लूटपाट-चोरियों से दुखी होकर उस पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारी वर्ग द्वारा रणनीति तैयार की गई।

Advertisements

-तीक्ष्ण सूद करेंगे संघर्ष कमेटी की अगुवाई

इस बैठक में व्यापारियों ने चोरियों,डकैतियों व छीनाझपटी  पर रोक लगाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि औसतन रोजानाच चोरी-लूटपाट की एक घटना हो रही है, जिसमें दिल दहलाने वाले तरीके से चोर ख़ौफ़ रहित शहर में घूम कर अपनी वारदात को अंजाम दे जाते है। लेकिन पुलिस हाथ मलती रह जाती है।पुलिस अगर चाहे तो एक दिन में ऐसी वारदातों पर लगाम लगा सकती है।लेकिन पुलिस सिर्फ रस्मी कार्रवाई करके अपने फ़र्ज़ से इतिश्री कर लेती है। लोगों की तरफ से दी गई सैंकड़ों शिकायतें सरकारी टेबलों की धूल फांक रही है, बावजूद आज तक कोई ठोस हल नही निकला।

व्यापारियों के सुझाव पर एक संघर्ष कमेटी बनाई गई जोकि पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के नेतृत्व में आगामी रणनीति तय करेगी। इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए श्री सूद ने कहा कि बेखौफ होकर अपना कारोबार करने सभी नागरिकों को सविधान में मूल अधिकार दिया गया है तथा उसकी रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। सरकार अपने फ़र्ज़ निभाने में पूरी तरह असफल रही है।

शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। घर से कोई भी महिला बाजार अकेले नही जा सकती। सड़कों पर चोरों के आतंक से शहरवासियों में डर का माहौल पैदा है। चोरों लुटेरों के साम्राज्य को खत्म करने के लिए आज सभी दुकानदारों समेत सभी व्यपारिक संगठनों ने श्री सूद ने कहा कि जब तक व्यापरी वर्ग एकजुट होकर संघर्ष नही करता,तब तक कोई हल नही निकलेगा। सभी व्यापारियों ने एकसुर में संगठित होकर इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव डालने का संकल्प लिया। मेयर शिव सूद ने पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व व्यपारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि व्यपारियों के संगठित होने से समस्या का हल जरूर होगा और शहर को चोरों व लुटेरों से निजात दिलवाई जाएगी।

इस बैठक में कपड़ा व्यापारी, मोबाइल शॉप एसोसिएशन, स्वर्णकार संघ, हालसेल कपड़ा एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एसोसिएशन,बरोज़ा एसोसिएशन,मनियारी शॉपकीपर्स आदि व्यापारिक संगठनों के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष विजय पठानिया, सुरेश भाटिया, निपुण शर्मा, विजय सूद, आनदवीर सिंह, ईशान जैन, राकेश सूरी, रणजीत सिंह राणा, जिन्दू सैनी, आशिम अग्रवाल, रमेश भाटिया, दमन गुप्ता, केवल कृष्ण वर्मा, चन्द्रमोहन गुप्ता, परविंदर पिंडी, मिंटू कौशल, सतीश सरीन, जगमीत पाहवा, बिन्दुसार सूद, विनय गुप्ता, दीपक जैन, सुनील कुमार, दीपक मरवाहा, रमेश ठाकुर, अमरजीत लाडी, शिव कुमार काकू, अश्वनी गैंद, सरबजीत सिंह, राकेश सूद, अमित आंगरा, मीनू सेठी, कुलवंत कौर, अर्चना जैन, अजय जैन, दिनेश बबली, राकेश मल्होत्रा, इंद्रपाल सूद, अशोक शोकी, संजू अरोड़ा, सतीश बावा, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, चेतन मखीजा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here