साहब जी ध्यान रखना: कई पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने बदले अपने ‘आका’

-कई फीत्तियों वाले तो कई स्टार वाले कर्मी व अधिकारी विजेताओं को माथा टेक बधाई देने पहुंच रहे उनके द्वार-
द स्टैलर न्यूज़, संदीप डोगरा-
पंजाब में कांग्रेस की जीत क्या हुई, पुलिस के सुर व तेवर भी बदले-बदले से दिखाई देने लगे हैं। आलम यह है कि पिछले लंबे समय से अकाली-भाजपा कार्यकाल से लगभग तंग हो चुके पंजाब पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने एक तरह से कांग्रेस की जीत से राहत की सांस ली है। कांग्रेस की जीत के साथ ही कई पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने अपने ‘राजनीतिक आका’ भी बदल लिए। होशियारपुर के अलग-अलग विधानसभाओं से जैसे ही कांग्रेसी प्रत्याशियों के जीतने के समाचार आने लगे वैसे ही प्रत्याशियों के समर्थकों, आम जनता के साथ-साथ सबसे अधिक पुलिस वाले खुश दिखाई दे रहे थे। उम्मीदवारों के मतगणना केन्द्र से बाहर आते ही कई पुलिस कर्मियों ने विजेताओं के पैर छू कर आशीर्वाद लिया और ध्यान रखने की बात कहते हुए खुशी जाहिर की।

Advertisements

समय की करवट तो देखिए कांग्रेसी नेताओं की जो पुलिस अधिकारी बात भी नहीं सुनते थे उन्हें कांग्रेसी नेताओं के पैर छूते देखा गया और गले मिलकर बधाई देते हुए वे अपना दर्द भी बयान कर रहे थे, जैसे उन्होंने जनता के साथ पूरा न्याय किया हो? अकाली-भाजपा नेताओं की शह पर अपना फर्ज भूलकर फर्ज की इतिश्री करने वाले अधिकतर पुलिस कर्मी आज खुद को पाक साफ बताते नहीं थकते और अपने नए आका से ध्यान रखने की बात कहना नहीं भूल रहे। इतना ही नहीं एक तरफ जहां कई फीत्तियां लगे कर्मी विजेता कांग्रेसी नेताओं को बधाई देने के लिए उनकी चौखट पर पहुंचने शुरु हो गए हैं वहीं कंधों पर स्टार व इससे ऊपर की पोस्टों पर अधिकारी वर्ग भी फोन पर व उनके दरबार में पहुंच कर हाजिरी लगावाने की होड़ में तांता लगने लगे हैं। पुलिस की खुशी देखते हुए ऐसा लग रहा था कि जैसे वे लंबे समय से सरकार बदलने के इंतजार में थे और वे भी अकाली-भाजपा से काफी दुखी हो चुकी हो। इसके चलते उनके चेहरे से सरकार बदलने की खुशी साफ झलक रही थी, जिसे वे चाह कर भी छिपा न सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here