नई सोच के समर्थन में आई वीर हकीकत राय सेवा समिति

IMG-20150909-WA0020
-आवारा गायों और गौधन की सुरक्षा हेतु नई सोच द्वारा दिए गए अल्टीमेटम को मिलने लगा बल
होशियारपुर, 9 सितंबर: नई सोच संस्था द्वारा प्रशासन को आवारा गायों और गौधन की सुरक्षा हेतु 15 दिन के भीतर मांगपत्र पर कार्रवाई किए जाने संबंधी दिए गए अल्टीमेटल के समर्थन में जय दुर्गे वीर हकीकत राय सेवा समिति के आने से संस्था को बल मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा कई अन्य संस्थाएं भी नई सोच को समर्थन देने के लिए तैयार बैठी हैं। वीर हकीकत राय सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विजय सूद पप्पा ने कहा कि नई सोच जो उद्देश्य लेकर चली है उससे जहां गौमाता व गौधन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी वहीं इनके कारण होने वालों हादसों में भी कमी आएगी व कीमती जाने बचाई जा सकेंगी। श्री सूद ने कहा कि यह समस्या बहुत गंभीर है और बार-बार प्रशासन के ध्यान में लाए जाने के बावजूद इस तरफ कोई ठोस ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं व कई जानवर घायल हो चुके हैं। इसलिए इस समस्या के हल के लिए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जानी इनकी व मानवता की जिंदगी के लिए जरूरी बनी हुई है। अब जब कि इस समस्या के हल के लिए कई संस्थाएं प्रशासन का साथ देने को तैयार बैठी हैं तो भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। पप्पा ने कहा कि नई सोच संस्था द्वारा किए गए अल्टीमेटम के तहत अगर प्रशासन इसके हल के लिए गंभीर न हुआ तो संघर्ष से निकलने वाले परिणामों के लिए प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप भल्ला, कार्यकारी प्रधान मनोज करीर, संगठन मंत्री जीवन शर्मा, अशोक सूद, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, राजू जौड़ा, अमरीश जैन, जगदीश, शाम लाल, आशू ठाकुर, गगन वधावन, भोले शाह, राकेश शर्मा, सुमन कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here