गुरु नानक सोच सोसायटी ने ज़रूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने का सेवा मिशन किया शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गुरु नानक सोच वेलफेयर सोसायटी गांव घोड़ेशाह अवान की ओर से कफ्र्य़ू दौरान घरों में बंद ज़रूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने का सेवा मिशन शुरू किया गया है। संस्था संस्थापक सतपाल सिंह मुल्तानी के नेतृत्व में प्रसाशन के दिशा निर्देशों अधीन शुरू किए गए इस सेवा के मिशन के तहत आज सोसाइटी के सेवादारों द्वारा गांव अवान घोड़ेशाह के ज़रूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

Advertisements

इस दौरान सोसाइटी सरपरस्त सतपाल सिंह मुल्तानी ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में सरकार तथा प्रसाशन की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शुरू किए गए प्रयासों तथा जारी निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी को अपने अपने घरों में ही रहना चाहिए। इस दौरान सोसाइटी ज़रूरतमंद परिवाइओं तथा दिहाड़ीदार मज़दूरों को प्रसाशन के सहयोग के साथ घर घर जा कर राशन वितरित करने का काम करेगी।

फिलहाल इस मुहिम के तहत अवान घोड़ेशाह के नज़दीक के गांवों तक अपनाया गया है ज़रूरत पडऩे तथा प्रसाशन के निर्देशों अनुसार अन्य गाँवों में भी राशन वितरित किया जा सकेगा। इस मौके इस मिशन में अमरप्रीत पाल सिंह मुल्तानी, समनप्रीत सिंह मुल्तानी, डा.अमृतपाल सिंह मुल्तानी, अमनप्रीत कौर मुल्तानी, असमिता मुल्तानी, सुखविंदर सिंह जोनी, रविंदर कौर पिंकी, सतनाम सिंह, रवेल सिंह, कैप्टन फेरा सिंह, सरूप सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here