समस्या का हल न हुआ तो हर कुर्बानी को हैं तैयार:अशोक शर्मा

nai soch swarankaar sangh
-आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांग पर नई सोच के समर्थन में आया स्वर्णकार संघ-

होशियारपुर, 10 सितंबर: नई सोच द्वारा आवारा पशुओं की समस्या के लिए प्रशासन को दिए गए अल्टीमेटम को एक के बाद एक संस्था का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। वीर हकीकत राय सेवा समिति के बाद अब स्वर्णकार संघ ने भी इस संघर्ष में नई सोच का साथ देने की घोषणा की है। संघ का कहना है कि लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है पर प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। इसलिए नई सोच ने जो संघर्ष शुरू किया है वह इसमें उनके साथ खड़े हैं। संघ के चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि अगर नई सोच के अल्टीमेटम उपरांत भी प्रशासन इस समस्या का हल नहीं कर पाया तो संस्थाएं किसी भी कुर्बानी तक संघर्ष जारी रखेंगी और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर इस समस्या के हल के लिए आगे आता है तो सभी संस्थाएं उसके साथ खड़ी होंगी, क्योंकि समस्या का हल होने से सभी को राहत मिलेगी। शर्मा ने कहा कि नई सोच द्वारा शुरू की गई मुहिम को और बल मिले इसके लिए अन्य संस्थाओं से भी अपील की जाती है कि वह धर्म व गौरक्षा और गौधन सुरक्षा के लिए आगे बढ़कर संस्था का साथ दें ताकि आवारा पशुओं और मानवता दोनों की जिंदगियां बचाई जा सकें। इस मौके पर विशम्भर दास बब्बर, मनोहर लाल, राजन कंडा, सोनू, नरेश वर्मा, मिंटू कौशल, शालू हांडा, शम्मी पहलवान, राकेश ठाकुर, दिग्विजय सिंह, अभिषेक शर्मा, राजेश्वर सिंह, विक्की हांडा, मनीष वर्मा, नरेश शर्मा, तजेश्वर ठाकुर, कालीचरण सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य मोजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here